राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने कहा- ''अयोध्या की बुनियाद हिला देंगे

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 05:38 PM (IST)

अयोध्या: राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दरअसल,  खालिस्तान का समर्थन करने वाला गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर जहर उगला है। इस बार उसने राम मंदिर को बम से उड़ाने की बात कही है। पन्नू ने कहा कि इस बार 16 और 17 नवंबर को राम मंदिर में हिंसा होगी। जारी किया गया पन्नू का यह वीडियो कनाडा के ब्रैम्पटन में रिकॉर्ड किया गया है।

बता दें कि खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में अयोध्या को लेकर गीदड़ भभकी दी गई है। पन्नू ने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है। इसके अलावा पन्नू ने अन्य हिंदू धार्मिक स्थलों के खिलाफ हिंसा भड़काने की बात कही है। पन्नू ने कहा कि हम हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिसा देंगे। पन्नू की ओर से जारी किए वीडियो में अयोध्या के राम मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी की पूजा-अर्चना करते हुए फोटो भी दिखाई गई है। साथ ही कनाडा में रहने वाले भारतीयों से हिंदू मंदिरों पर हो रहे खालिस्तानी हमलों से दूर रहने की भी धमकी दी है।

इसके पहले भी दिया था धमकी
अगर आपको लग रहा है कि भारत को ऐसी धमकी पहली बार मिला है तो आप गलत है।  इससे पहले खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भारत को धमकी देते हुए प्लेन उड़ाने की बात कही थी। पन्नू ने कहा था कि सिख दंगों के 40 साल पूरे होने पर एअर इंडिया की फ्लाइट पर हमला हो सकता है। पन्नू ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 1 से 19 नवंबर तक एअर इंडिया में उड़ान न भरने की चेतावनी दी थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static