VIDEO: BJP विधायक Dinanath Bhaskar को जान से मारने की धमकी, आरोपी की तलाश में जुटी Police

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 09:23 PM (IST)

भदोही: चुनावी मंच हो या हो आम जनसभा...बस एक ही बात सुनने को मिलती है कि हमारी सरकार ने अपराध पर नकेल कसने का काम किया है...लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है ये बात आम जनता बखूबी जानती है...बता दें कि आपने अभी तक बदमाशों को व्यापारियों या किसी दुश्मन को धमकी देने की बात सुनी होगी...या खबरों में पढ़ी होगी...लेकिन आज अपराध पर नकेल कसने की बात करने वाले नेता जी को ही जान से मारने की धमकी मिली है...औराई के भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है... इस मामले में उन्होंने औराई कोतवाली में महदेवपुर केयर मऊ निवासी दिलीप दुबे के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है...आरोप लगाया कि उनके मोबाइल फोन पर धमकी देने के साथ ही साथ गाली भी दी गई...

बीजेपी विधायक का कहना है कि बीती जनवरी में भी दूसरे मोबाइल नंबर से फोन कर किसी ने गाली गलौज की थी... संभवत इसी ने फोन किया होगा... इसमें मुकदमा दर्ज कराया गया था... उसी मामले में समझौते को लेकर यह शख्श विधायक पर दबाव बना रहा था...वहीं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि विधायक दीनानाथ भास्कर की तहरीर पर औराई कोतवाली में पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है... इस मामले में भदोही जिले के केयरमउ गांव निवासी दिलीप दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है... मामले में जांच पड़ताल की जा रही है...

दरअसल, तीन महीने पहले दुबे ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता ऋषि शुक्ला को फोन किया था और विधायक भास्कर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद ऋषि शुक्ला ने शिकायत दर्ज कराई थी....बताया जा रहा है कि पहले मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी…

Content Writer

Mamta Yadav