CM Yogi के दौरे से पहले मेरठ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, स्टेशन मास्टर को डाक से आया खत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 11:40 AM (IST)

मेरठ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 11 नवंबर को मेरठ दौरा प्रस्तावित है। इसे पहले मेरठ की सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। किसी अज्ञात ने स्टेशन मास्टर को डाक से एक पत्र भेजा है। जिसमें मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने का जिक्र किया गया है। जिसके बाद से वेस्ट यूपी के सभी जिलों में अलर्ट कर दिया गया। चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

इस बारे में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि मेरठ की सिटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पत्र की जांच शुरू कर दी गई है। धमकी भरा खत मिलने के बाद मेरठ समेत गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, शामली सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और अन्य जिलों के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static