खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, चौकी इंचार्ज को दी धमकी

punjabkesari.in Monday, Dec 25, 2017 - 03:59 PM (IST)

इटावाः जिले में अवैध रुप से बालू की हेरा-फेरी करने वाले दबंगों द्वारा पुलिस को धमकाने का मामला सामने आया है। दरअसल पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 13 ट्रकों को सीज किया है। जिसे छुड़वाने के लिए माफियाओं ने चौंकी इंचार्ज को धमकी दी है।

रविवार देर रात अभियान चलाते हुए सिटी इंचार्ज नीतेंद्र कुमार व एआरटीओ इटावा अजीम खान ने 13 ओवरलोज मौरंग भरे ट्रकों को सीज किया। जिसके बाद चौकी प्रभारी पर दबाव बनाने के चलते खनन माफियाओं की उनसे तीखी नोंक-झोंक भी हुई। माफियाओं ने उनको चौकी से हटवाने की धमकी दी है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बसरेहर थाना पुलिस ने इटावा-बरेली हाईवे पर ओवरलोड बालू भरे ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाकर 24 ट्रकों को सीज किया था।