फोन पर खेल मंत्री को अपशब्द बोलते हुए दी जान से मारने की धमकी, 2 लोगों के खिलाफ FIR

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 04:29 PM (IST)

बलियाः उत्तर प्रदेश के खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी के लिए कथित रूप से अपशब्द का उपयोग करने के मामले में दो व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। सिकंदरपुर थाना के प्रभारी विपिन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना क्षेत्र के लिलकर गांव के अजीत राय की शिकायत पर उनके गांव के ही रहने वाले निरंजन राय व जितेंद्र यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि अजीत राय ने शिकायत की है कि निरंजन राय व जितेंद्र यादव ने उन्हें मोबाइल फोन पर अपशब्द कहे तथा जान से मारने की धमकी दी और इनके द्वारा खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी को भी अपशब्द कहा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, निरंजन राय भाजपा का जिला पंचायत सदस्य पद का उम्मीदवार रहा है तथा भाजपा का मंडल पदाधिकारी है जबकि जितेंद्र यादव स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj