दिवाली से पहले भगवानराम की नगरी समेत 46 रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, सरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 12:50 PM (IST)

लखनऊ: दिवाली से पहले भगवान राम की नगरी अयोध्या, वाराणसी समेत प्रदेश के 46 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने दी है। यह धमकी भरा पत्र हापुड़ रेलवे स्टेशन पर मिला है। पत्र के बाद प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। कानपुर, अयोध्या,  वाराणसी, लखनऊ, स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। संदिग्धों की जांच पड़ताल की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि लेटर में जिन स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिली है, वो पत्र लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर के नाम से भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले 2018 में भी ऐसी धमकी इसी आतंकी संगठन की तरफ से दी गई थी। धमकी मिलने के बाद अब स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के साथ ही यहां से रवाना होने वाली ट्रेनों में भी सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है।  उन्होंने कहा पत्र कोई पहली बार नहीं मिला है इसके पहले भी  स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिलती रही है। इस बार मिली धमकी को भी गंभीरता से लिया जा रहा है और चौकसी बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि धमकी भरे पत्र मिलने के बाद सभी ट्रेनों में सघन तलाशी की जा रही है उसके बाद उन्हे रवाना किया जा रहा है। फिलहाल दिवाली से पहले प्रदेश में सुरक्षा को बढ़ा दी गई। जांच एजेंसियां अलर्ट पर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static