भदोही में विधायक व एमएलसी समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 06:29 PM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश में भदोही के ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्रा व उनकी एमएलसी पत्नी तथा पुत्र के खिलाफ मकान खाली न करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में उनके एक रिश्तेदार ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि विधायक विजय मिश्रा के एक रिस्तेदार ने तहरीर देककर आरोप लगाया है कि विधायक उनकी माता के मकान में वर्ष 2001 से जबरन रह रहे हैं। खाली करने की बात करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।इस मामले में गोपीगंज थाने में उनके खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है कि ज्ञानपुर के विधायक के ऊपर प्रशासन द्वारा गुंडा एक्ट की कारर्वाई करने पर राजनीतिक क्षेत्र में हलचल मचा दिया था। गोपीगंज थाना क्षेत्र के धनापुर गांव के उनके रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी मुन्ना ने शिकायती पत्र देकर कहा कि ज्ञानपुर के वर्तमान विधायक व उनकी पत्नी व पुत्र वर्ष 2001 से धनापुर आवास पर जबरन रह रहे हैं। जब उनसे कहा जाता है कि वह अपने घर जाए तो वे मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि रिस्तेदार की तहरीर पर पुलिस ने विधायक, उनकी पत्नी एमएलसी व पुत्र पर धारा 449, 387 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static