राम मंदिर में VIP दर्शन के लिए पास दिलाने के नाम पर ठगी, तीन गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 05:04 PM (IST)

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन के लिए वीआईपी पास दिलाने का वादा करके लोगों को ठगने के आरोप में रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि राजस्थान के धौलपुर निवासी शैलेंद्र सिंह, बृजवासी और संदीप नामक व्यक्ति राम जन्मभूमि परिसर में राम गुलेला बैरियर के पास राम मंदिर में दर्शन के लिए वीआईपी पास दिलाने के नाम पर भक्तों से धन लेने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। आप को बता दें कि अयोध्या की तहर से ही वीआईपी दर्शन समय समय पर कराए जाते है। ट्रस्ट द्वारा दर्शनों के लिए दो श्रेणीयां तय की गई हैं। एक विशिष्ट दर्शन व सुगम दर्शन। इन दोनों श्रेणीयों में हर स्लॉट में 100 पास जारी किए जाते हैं। इस श्रेणी में दर्शन की सुविधा सुबह सात बजे से रात नौ बजे के मध्य दो-दो घंटे के छह अलग-अलग स्लॉट में मिलती है। इसके अलावा रामलला की मंगला, भोग व शयन आरती में शामिल होने के लिए भी पास की सुविधा है। इसके लिए भी हर आरती में शामिल होने के लिए 100 पास जारी किए जाते हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static