गोंडा में ब्लैक फंगस के तीन मामले आये सामने, दो मरीज की मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 06:35 PM (IST)

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में ब्लैक फंगस के तीन मामले प्रकाश में आये हैं और इनमें दो मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।  जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. घनश्याम सिंह ने बुधवार को बताया कि जिले के रहने वाले तीन कोरोना संक्रमित मरीजों में ब्लैक फंगस के लक्षण मिले थे । इनमें विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार (45) की लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। इसके अलावा एक मरीज की लखनऊ में ही मृत्यु हो चुकी है जबकि कोरोना संक्रमित तीसरे मरीज का इलाज किया जा रहा हैं । उन्होंने बताया कि अस्पताल में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम गठित की गयी है ।
 

Content Writer

Ramkesh