कुशीनगर में तीन दिवसीय महिला अधिकार व प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 04:32 PM (IST)

 

कुशीनगरः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार से तीन दिवसीय महिला अधिकार व प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारोंं के प्रति जागरूक किया जायेगा।

कार्यक्रम में अधिकारियों ने बताया कि घर-घर शौचालय के पीछे प्रमुख उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा है। विभाग अभियान चलाकर घर-घर में शौचालय निर्माण करा रहा है। शौचालय से वंचित परिवार अपने प्रधान व ग्राम सचिव से मिलकर शौचालय न होने की सूचना दे सकते हैं।

उन्होंने बताया कि शौचालय निर्माण के लिये विभाग की ओर से सरकारी सहायता मुहैया कराई जाती है। उन्होंने इसके अलावा यह भी कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिये पंचायत राज विभाग में कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

Tamanna Bhardwaj