योगी की जनसभा में तीन-तलाक पीड़िता नहीं सुना सकी अपना दर्द

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 03:43 PM (IST)

उन्नावः उन्नाव के भगवंतनगर विधान सभा के ओसियां गांव में रविवार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली की योजना का शुभारंभ किया था। जहां मुख्यमंत्री योगी ने इस योजना से जुड़े करीब 30 लाभर्तियों को बिजली के मुफ्त कनेक्शन के प्रमाणपत्र देकर मंच से समानित किया। वहीं तीन तलाक की पीड़िता जनसभा में योगी से मिलने के लिए आई। जिसे योगी से मिलने नहीं दिया गया।

दरअसल सौभाग्य योजना के शुभारंभ में सैकड़ों लोग जनसभा में पहुचे। बीजेपी सरकार द्वारा उठाए तीन तलाक के मसले में भगवंत नगर की एक पीड़ित सीएम योगी से मिलने आई थी।तीन तलाक की पीड़ित महिला ने बताया कि उसे उसके सास ससुर ने घर से निकाल दिया है। इतना ही नहीं उसके शौहर ने भी सऊदी अरब से मोबाइल फ़ोन पर तलाक दे दिया। जिसको लेकर वो सीएम योगी से न्याय मांगने के लिए मिलने आई है।

पीड़ित रुखसार (काल्पनिक नाम) का कहना है कि सास ससुर ने उसे घर से निकाल दिया है, साथ ही उसका कहना है कि शौहर बाहर बैठा हुआ है, उसने ही सास-ससुर को मुझे घर से निकालने को कहा है। मैं अपनी फरियाद लेकर वहां गई थी लेकिन वहां किसी ने भी मेरी मदद नहीं की।