तीन तलाक पीड़िता शबनम पर एसिड अटैक, हलाला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी रिट

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 12:17 PM (IST)

बुलंदशहरः बुलंदशहर की तलाक पीड़िता शबनम पर गुरूवार को दो बाइक सवार बदमाशों ने एसिड अटैक किया है। पीड़िता का आरोप है कि यह हमला उसके सुसराल पक्ष की तरफ से किया गया है, जिसमें उसका देवर और उसके दोस्त शामिल हैं। फिलहाल पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक दिल्ली की ओखला में रहने वाली शबनम रानी का विवाह अगौता के जौलीगढ़ में मुजम्मिल से हुआ था। शबनम के तीन बच्चे भी हैं। शादी के बाद मुजम्मिल ने शबनम को तलाक दे दिया। तलाक की वजह पीड़िता अपने देवर पर बुरी नियत रखने और हलाला करने का दबाव बताती हैं। पीड़िता का कहना है कि उनके पति भी इस दबाव में शामिल थे, मगर उसने हलाला मंजूर नहीं किया और उस पर अत्याचार बढ़ गए। पीड़िता ने हलाला और बहु विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। 

आरोपियों को किया गिरफ्तार
गुरुवार को पीड़िता अपने बच्चे के साथ एसएसपी से मिलने जा रही थीं। इसी दौरान बुलंदशहर के कालाआम चौक के नजदीक बाइक सवार युवक ने अपने दोस्त के साथ एसिड फेंक दिया। इसके बाद वे बाइक से फरार हो गए। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में पीड़िता के देवर और गांव के पूर्व प्रधान हमदल्ली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि अदालत में इस मामले को लेकर शुक्रवार को सुनवाई की जाएगी। 

Ruby