तीन तलाक पीड़िता ने डीएम ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 11:53 AM (IST)

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक तीन तलाक पीड़िता ने न्याय न मिलने से परेशान होकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आत्मदाह की कोशिश की। गनीमत यह थी कि मिट्टी का तेल डालने के बाद आग लगाने से पहले ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को बचा लिया।

4 महीने पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार तीन तलाक पीड़िता का नाम अजरुन्निशा है और वह आंवला के कुड्डा गांव की रहने वाली है।  उसकी शादी 4 महीने पहले बरेली के सीबीगंज निवासी तौफीक नाम के युवक से हुई थी।

शौहर गलत काम के लिए बना रहा था दबावः पीड़िता
शादी के बाद से ही शौहर महिला को गलत काम करने के लिए दबाव बना रहा था। नहीं मानने पर महिला को मारा-पीटा गया और दो महीने पहले ही तौफीक ने उसे तलाक दे दिया।

हालात से परेशान लिया आत्मदाह का फैंसला
इसके बाद से ही यह महिला न्याय के लिए थाने से लेकर तमाम जगह के चक्कर लगा रही थी। उसने अदालत में भी न्याय की गुहार लगा रखी है, लेकिन वहां से भी त्वरित न्याय न मिल पाने से वह काफी निराश थी। हालात से परेशान होकर महिला ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। इससे पहले वो खुद को आग लगा पाती ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। महिला और उसकी मां फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं।