कोरोना का कहर जारी, गोंडा जिले के DM समेत 3 कर्मचारी हुए पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 01:27 PM (IST)

गोण्डा: उत्तर प्रदेश में जैसे- जैसे चुनाव की सरगर्मियां बढ़ रही है तो वहीं कोरोना की तीसरी लहर भी  लोगों की चिंता बढ़ा दी।  जिले की बात करें तो DM मार्कण्डेय शाही समेत तीन स्टाप कोरोना पॉजिटव हो गए है।  वहीं बीते 24 घंटों में  51 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।  जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वर्तमान में मरीजों की संख्या बढ़कर 150 तक पहुंच गई है। 

बता दें कि कोरोना लहर की चपेट में अब तक प्रदेश के कुल 75 जनपद आ चुके है। प्रदेश में बुधवार को 13681 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटों में सुल्तानपुर, हरदोई और कानपुर में अब तक 1-1 संक्रमितों की मौत हो गई है। राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 2181 संक्रमितों की संख्या पाई गई है। दूसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर में 1992, तीसरे नंबर पर गाजियाबाद रहा ,जिसमें 1526 कोरोना संक्रमित पाए गए । हालांकि पिछले 24 घंटों में 700 मरीज ठीक भी हुए हैं। अगर प्रदेश में संक्रमितों का आकंड़ा 80 हजार के पार होता है तो ऐसी हालात में राज्य में कई और पाबंंदियां जल्द लगने की संभावना जताई जा रहा है।

Content Writer

Ramkesh