तीन दरोगा और एक कांस्टेबल ने बीजेपी नेता को जमकर पीटा! DCP ने लिया बड़ा एक्शन

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 12:48 PM (IST)

प्रयागराज: भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मनोज पासी ने झूंसी थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों पर पिटाई का आरोप लगाया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहा है। पिटाई से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग। डीसीपी (नगर) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन दरोगा और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। डीसीपी (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि झूंसी थाना में बुधवार को मनोज पासी नाम के नेता को पीटने का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में तीन दरोगा और एक कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

आप को बता दें कि वायरल वीडियो में देखा जा रहा है उनके शरीर पर चोट के निशान बने हैं। पीड़ित बीजेपी नेता के मुताबिक उनके छोटे भाई ने चार साल पहले एक जमीन खरीदी थी जहां वह चारदीवारी बनवा रहा था। 13 जनवरी को झूंसी थाना पर एक फर्जी आवेदन देकर काम रुकवा दिया गया। उन्होंने बताया, ‘‘चूंकि 13 और 14 जनवरी को स्नान पर्व था, इसलिए मैं 15 जनवरी को थाने पर गया और कहा कि काम रुकवाने का कोई आदेश हो तो दिखा दीजिये। इसी बात पर थाना झूंसी के निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह भड़क गए और दरोगा कांस्टेबल ने मुझे बुरी तरह से मारा पीटा।

इस प्रकरण को लेकर थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने एक पुलिसकर्मी के मोबाइल पर मुझे अपशब्द कहा। मामले को लेकर वह बुधवार दोपहर थाने पहुंचे और एसओ के व्यवहार से क्षुब्ध होकर जमीन पर बैठ गए। थानाध्यक्ष कुछ दरोगाओं के साथ पहुंचे और जमीन से उठाने लगे। थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि अपशब्द कहने व मारपीट का आरोप गलत है। जमीन पर बैठे देख उन्हें कुर्सी पर बैठाने का प्रयास किया गया तो वह जमीन पर लोटने लगे। यह देखकर उनको उठाने की कोशिश की गई। थाने की दीवार पर खुद अपना सिर भिड़ा दिया। फिलहाल वीडियो के आधार  तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।  DCP विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static