बुलंदशहर में तेज रफ्तार का कहर: दो बाइक की आमने- सामने भिड़ंत, तीन की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 01:42 PM (IST)

बुलंदशहर: जिले में नरसैना थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला। जहां पर दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों की चीख पुकार सुनकर आप- पास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। एक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

जानकारी के मुताबिक मामला बुलंदशहर के नरसैना थाना क्षेत्र के नरसैना-ऊंचागांव मार्ग के पास का बताया जा रहा है। जहां पर दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई।  जिसमें परवेज, राहुल, की घटनास्थल पर ही मौके पर मौत हो गई। जबकि शौक़त की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।  फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Content Writer

Ramkesh