Lucknow: दीवार गिरने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 04:14 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है । खुदाई के दौरान दीवार गिरने से तीन मजदूर मलबे में दब गए । जिसके चलते तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । घटना के बाद तीनों मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया । 

यह पूरा मामला लखनऊ के नाका के राजेंद्र नगर का बताया जा रहा है । यहां एक मकान में सीवर सीवर चैम्बर का काम हो रहा था । चैम्बर की खुदाई के दौरान दीवार गिरने से तीन मज़दूर मलबे में दब गए। मलबे में दबे तीनों मजदूरों को बाहर निकाला गया । सभी घायलों को पास के अस्पताल में भरती कराया गया । हालांकि, गनीमत इस बात की रही कि इस घटना के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है । 

बता दें कि घटनास्थल पर कुल आठ मजदूर काम कर रहे थे । दीवार गिरने से तीन मज़दूर मलबे में दब गए । घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई । घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है । घायल मजदूर फूलमती (25), सरोज (30) और जयदयाल (45) सीतापुर के गांव कोतवाली गौरा अर्जुनपुर के रहने वाले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static