तीन तलाक बिल का विरोध शुरू, इकबाल अंसारी बोले- मुसलमान नहीं मानेगा बिल

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 12:50 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश होने के बाद से इसका विरोध शुरु हो गया है। इसी कड़ी में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने ट्रिपल तलाक के विरोध में कहा कि तीन तलाक पर लोग राजनीति कर रहे हैं।

अंसारी ने कहा कि मुसलमान इस कानून को नहीं मानेगा, यही वजह है कि तमाम पार्टियां इस ट्रिपल तलाक बिल का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर जैसे पहले कानून बेहतर था। अंसारी ने कहा कि ट्रिपल तलाक बिल पर कानून बनाने की जरूरत नहीं है। वहीं बिल में 3 साल की सजा बहुत ज्यादा है, इसका समाज पर उल्टा प्रभाव पड़ेगा।

बता दें कि इससे पहले तीन तलाक बिल का सपा सांसद आजम खान ने विरोध किया है। वहीं लोकसभा सांसद और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी इसका कड़ा विरोध किया है। कांग्रेस भी इस बिल के पक्ष में नहीं है।

Tamanna Bhardwaj