कानपुर में तीन मंजिला इमारत गिरने से मची चीख-पुकार, मलबे में दबे 4 लोगों को निकाला गया बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 11:03 AM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश सहित राज्य के अधिकांश जिले भारी बारिश की चपेट में है। कई जगहों पर तेज बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। इसी क्रम में औद्योगिक नगरी कानपुर में 3 मंजिला पुरानी इमारत भरभराकर कर गिर गई। इस दौरान 4 लोग मलबे में फंस गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

इतना ही नहीं भारी बारिश के कारण कानपुर में ही 30 फीट सड़क भी फट गई है। सड़क फटने से आस-पास के इलाकों में मकान और दुकानें ढहने का खतरा मंडरा रहा है। खतरे को देखते हुए आसपास के मकानों को खाली करा लिया गया है। साथ ही सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगा दी गई है।

बता दें कि, बारिश के कारण कानपुर नगर और देहात समेत आसपास के जिलों में 2 दर्जन से अधिक मकान गिर चुके हैं।

Deepika Rajput