प्रतापगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे, 3 किशोरों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 11:17 AM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नदी एवं तालाब में नहाते एवं मछली पकड़ते समय 3 किशोर डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहली घटना क्षेत्र अंतू थाना क्षेत्र के मंगापुर गांव में हुई यहां गांव के पास से गुजर रही चमरौधा नदी में नहाते समय 16 वर्षीय शैलेन्द्र प्रताप की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक शैलेन्द्र गोरखपुर में रहकर पहलवानी सीखता था, पड़ोसी की शादी में शामिल होने के लिए एक सप्ताह पहले वह घर आया था।

उन्होंने बताया कि दूसरी घटना लालगंज क्षेत्र के आझारा गांव में घटी जहां पुलउल्ले का 14 वर्षीय पुत्र ननकू तालाब में मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ते समय वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। तीसरी घटना कंधई क्षेत्र के भदौना गांव में घटी जहां पिता और चाचा के साथ तालाब में जाल बिछाते समय 12 वर्षीय रोहित तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। रोहित कक्षा छह में पढ़ता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static