त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया आज, धनंजय सिंह की पत्नी ने कराया नामांकन

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 02:17 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत का समीकरण लगा रही है। इसी क्रम में पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया आज यानी शनिवार 3 अप्रैल से शुरू हो रही है। वहीं पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव के नामांकन करा लिया है। इसके बाद से सियासत का पार और चढ़ गया है। फिलहाल  वार्ड नम्बर 45 से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह ने अपने चुनाव मैदान में उतर कर जनता की सेवा करने का फैसला किया है।

बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह अजीत हत्याकांड में आरोपी बनाये गये है। धनंजय सिंह जिस मामले में पुरानी जमानत काट कर प्रयागराज में हाजिर हुए थे, उसी मामले में वह फिर से जमानत पाकर फतेहगढ़ जेल से बुधवार दोपहर रिहा हो गये। फिलहाल लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को ही अजीत हत्याकांड में धनंजय को रिमांड पर लेने के लिए वारंट बी फतेहगढ़ जेल भेजा था। अब पुलिस का कहना है कि धनंजय की तलाश में फिर से दबिश दी जायेगी। उनके मामले में वह अभी भी आरोपी है।  पुलिस ने बताया कि धनंजय सिंह को रिमांड पर लेने के लिए वारंट बी जल को भेजा गया था जो शायद जेल में देरी से पहुंचा। जिससे धनंजय सिंह को जमानत मिल गई। फिलहाल यूपी पुलिस रिमांड पर लेने के लिए दबिश दे रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static