लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार 3 युवकों की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार; इलाके में शोक की लहर!

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 08:41 AM (IST)

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। घटना भीरा थाना क्षेत्र के नहर पुल के पास हुई।

पलिया से लौट रहे 3 युवकों की बाइक दुर्घटना में मौके पर मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पलिया से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे – रोहित गुप्ता (पड़रिया), हाशिव (नब्बूपुरवा) और संदीप शुक्ला (बिजुआ)। इसी दौरान उन्हें अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच, CCTV और गवाहों से जुटाई जा रही जानकारी
बताया जा रहा है कि पुलिस ने अज्ञात वाहन की पहचान करने और चालक को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है। आसपास के CCTV फुटेज और गवाहों के बयान लेकर मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जो भी हादसे के दौरान मौजूद थे या घटना के बारे में जानकारी रखते हैं, वे पुलिस को सूचना दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

static