पिंडदान करने गए तीन युवक बांध में डूबे, एक की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 12:46 PM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब पिंडदान करने गए तीन युवक  रसिन बांध में डूब गए। आनन- फानन में लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो युवकों को बचा लिया। जब कि एक युवक की डूबकर मौत हो गई।  मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।



जानकारी के मुताबिक मामला भरतकूप थाना क्षेत्र के रसिन बांध का है जहां रसिन गांव के रहने वाले उमेश कुमार गौतम की माता जी का तेरहवीं कार्यक्रम चल रहा था तभी ब्राह्मण भोज कराने से पहले उमेश गौतम अपने दो रिश्तेदारों के साथ अपनी माता का पिंडदान करने के लिए गांव के पास बने रसिन बांध गया हुआ था जंहा उमेश गौतम का पैर फिसल जाने की वजह से वह बांध के अंदर चला गया और डूबने लगा वहां पर मौजूद अन्य रिश्तेदारों ने चीख पुकार मचाई। घटना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो को बचा लिया पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Content Writer

Ramkesh