वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए श्रमिकों का सीएम योगी ने जाना हालचाल, गदगद हुए मजदूर

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 12:21 PM (IST)

बांदाः उत्तर प्रदेश में श्रमिकों की हालत इस समय दयनीय बनी हुई है। जिसको देखते हुए सरकार कई तरह के कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों का हालचाल जानने के लिए शु्क्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चित्रकूट धाम मंडल मुख्यालय के मजदूर से हालचाल जाना।

बता दें कि श्रमिकों के खातों में एक हजार रुपए भी भिजवाए जा चुके हैं। इसके अलावा उनको रोजगार दिए जाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार के प्रयास धरातल पर पहुंच रहे हैं या नहीं यह जानने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मंडल में एक मजदूर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की। 

चित्रकूट धाम मंडल से वीर भवन नाम के मजदूर ने मुख्यमंत्री से वार्ता की और उनको अपना हाल बताया। मुख्यमंत्री को हाल बताने के बाद वीर भवन काफी खुश नजर आया। उसने बताया कि मुख्यमंत्री मजदूरों की दशा को लेकर काफी चिंतित हैं। इन विषम परिस्थितियों में सबको सरकार का सहयोग करना चाहिए और कोरोना के खिलाफ जंग में सहभागिता करनी चाहिए।

Tamanna Bhardwaj