यूपी में बाघों की मौत का सिलसिला जारी, अब टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का कंकाल

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 10:04 AM (IST)

पीलीभीत(उत्तर प्रदेश): तहसील कलीनगर में डगा गांव के पास खारजा नहर के किनारे एक बाघ का कंकाल मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। वन विभाग के अनुसार यह कंकाल 3 से 4 हफ्ते पुराना है। शव पुराना होने की वजह से वह गल सड़ चुका है। बाघ की मौत संदिग्ध बताई जा रही है। टाइगर रिकार्व की बराही रेंज के पास मिले बाघ के उक्त कंकाल को नहर में नहाने आए लोगों ने देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी।

वन संरक्षक पी पी सिंह ने बताया कि बाघ के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने तस्करों के किसी गिरोह द्वारा बाघ को मारे जाने की आशंका से इनकार किया। उन्होंने कहा कि बाघ के नाखून, खाल और हड्डियां सभी कुछ मौके पर सुरक्षित पाए गए। मौत के कारण जानने के लिए इसकी जांच कराई जाएगी। बता दें कि 11 अप्रैल और 19 अप्रैल को बाघ का शव बरामद किया गया था। वहीं अब हरदोई ब्रांच के डगा साईफन को मिलाकर 3 बाघों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

Anil Kapoor