शिकारियों के AC 220 वोल्ट के करंट में फंसकर टाइगर की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने पार की हैवानियत की हद

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 08:03 PM (IST)

लखीमपुर खीरीः इंसान की इंसानियत अब जानवरों पर रहम व दया करना नहीं बल्किं उन्हें प्रताड़ित करना रह गया है। कभी मनोरंजन के लिए तो कभी लालच में। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का है। जहां शिकारियों ने टाइगर के शिकार के लिए AC 220 वोल्ट के करंट लगा दिए। जिसमें फंसकर टाइगर की मौत हो गई।

बता दें कि मामला मोहम्मदी वन रेंज के डोकरपुर गांव का है। जब इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी तो मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। हैवानियत की हद तो ग्रामीणों ने उस वक्त कर दी जब वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने टाइगर के बाल और मूंछ को नोच-नोच कर जेब में भर लिया।
जिले में वन विभाग की लापरवाही के चलते साउथ खीरी प्रभाग में लगातार बाघों की मौत का सिलसिला जारी है। पिछले 4 महीने में शिकारी ने 5 टाइगर और एक तेंदुए को मौत के घाट उतार चुके है।

वहीं टाइगर की मौत पर साउथ केरी वन प्रभाग के डीएफओ समीर कुमार वर्मा ने सफाई दिया और कहा कि इस टाइगर की मौत प्रथम दृष्टया करंट से होना प्रतीत हो रहा है। जांच कर दोषियों खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi