लखनऊ के कुकरैल में भी दहाड़ेंगे बाघ, 400 करोड़ से बनेगा टाइगर सफारी

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 05:40 PM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ के कुकरैल वन क्षेत्र में टाइगर सफारी बनाने की कवायद तेज हो गई है। आने वाले दिनों में राजधानीवासियों को भी बाघ की दहाड़ सुनाई दे सकती है।इटावा के लायन सफारी की तर्ज पर इसे बनाया जाएगा. इसके लिए वन क्षेत्र के 200 से 400 एकड़ के क्षेत्र क उपयोग होगा। फिलहाल इस पर 300 से 400 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है।

वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान, प्रमुख सचिव वन रेणुका कुमार, सचिव संजय सिंह समेत कई अन्य आला अफसरों ने बुधवार को वन विभाग के इस मेगा प्रोजेक्ट पर चर्चा की. सफारी में टाइगर, तेंदुआ के अलावा लगभग हर प्रजाति के हिरन को ठिकाना दिया जाएगा।

अफसरों के मुताबिक सफारी का काम तीन चरणों में पूरा होगा। इटावा सफारी के बाद प्रदेश में यह दूसरी वाइल्ड लाइफ सफारी होगी।

बता दें कुकरैल में टाइगर सफारी बनाने की रूपरेखा 1983-84 में भी बनी थी। तब इसे टाइगर ब्रीडिंग सेंटर के रूप में विकसित किया जाना था। कुछ काम भी शुरू कर दिया गया था, लेकिन राजनीतिक घटनाक्रमों की वजह से डेढ़ साल में ही प्रोजेक्ट बंद कर दिया गया।