आखिर पकड़ा ही गया आतंक का पर्याय बना तेंदुआ

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 07:19 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के कई क्षेत्रों में दहशत का पर्याय बने एक तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। वन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों में पिछले काफी दिनों से एक तेंदुआ आतंक का पर्याय बना हुआ था। उसके हमलों में कई ग्रामीण घायल हो चुके थे। इस तेंदुए को चीनी मिल के पास स्थित जंगल में पिंजरे में चारा बांधकर पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम पिछली कई रातों से जंगल में तलाशी अभियान भी चला रही थी लेकिन तेंदुए का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। जंगल में तेंदुआ होने के स्थानीय लोगों के दावे के बाद वन विभाग के दल ने जंगल में पिंजरा रखकर उसमें बकरा बांधा था। आज सुबह जब देखा गया तो तेंदुआ उसमें फंस चुका था। तेंदुआ पकड़ में आने के बाद ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है।