स्कूल की छत पर बना रहे थे Tik Tok वीडियो, नीचे गिरने से 3 छात्रों का फटा सिर

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2019 - 04:39 PM (IST)

लखीमपुर खीरीः Tik Tok का नशा इन दिनों बड़ों से ज्यादा बच्चों के सिर चढ़कर बोल रहा है। कुछ सेकेंड्स के Video के साथ पॉपुलैरिटी पाने लिए बच्चे जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूक रहे हैं। इसकी ताजा उदाहरण लखीमपुर खीरी में देखने को मिली है। जहां 3 स्कूली छात्रों टिक टॉक के लिए वीडियो बनाते छच से नीचे गिरकर घायल हो गए।

मामला ईसानगर थाना क्षेत्र के पोखरा गांव का है। यहां के विनय पांडे (14), सत्यम (11) और पुलकित (09) उच्च प्राथमिक विद्यालय पोखरा के छात्र है। तीनों बच्चे स्कूल की छोटी पर खड़े होकर टिकटॉक एप्प पर वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे थे। इस दौरान बच्चे वीडियो में इतना खो गए कि वो छत की मुंडेर तक पहुंच गए। जिसके बाद एक के बाद एक छत से नीचे गिर गए।

सरकारी स्कूल की छत से गिरते ही तीनों बच्चों के सिर फट गए। बच्चों को परिजनों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। ग्रामीण रामपाल बताते हैं कि छुट्टी के बाद तीनों स्कूल परिसर में घुसे और दीवार के सहारे छत पर चढ़ गए और मोबाइल पर अपना वीडियो बनाने लगे। फिलहाल तीनों घायल बच्चे खतरे से बाहर है।

Tamanna Bhardwaj