गाजीपुर बॉर्डर पहुंचीं टिकैत की पत्नी, कहा- मुझे यकीन था किसान भाइयों का हक जरुर मिलेगा
punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 06:48 PM (IST)

लखनऊ: तीनों कृषि कानून बिल की वापसी को लेकर लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन की समाप्ति के बाद सभी किसान खुशियां मना रहे हैं। इसके साथ ही किसानों के जीत की पीछे उन सभी नेताओं के हाथ है, जो आंदोलन की ज्वाला को बुझने नहीं दिया। ऐसे ही एक किसान नेता राकेश टिकैत हैं जो आंदोलन के दौरान डटे रहे। ऐसे में राकेश किसानों के बीच सबसे लोकप्रिय व्यक्ति बन चुके हैं। किसान आंदोलन की समाप्ति पर गुरुवार को टिकैत की धर्मपत्नी और बहनें भी उन्हें बधाई देने पहुंची।
इस दौरान उन्होंने ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें काफी खुशी हो रही है। उनकी पत्नी का कहना था कि उन्हें इस बात का यकीन था कि उनके पति और किसान भाई की एक दिन जीत जरूर होगी। उन्होंने कहा कि इस खुशी के मौके पर किसान भाईयो के लिए गुड़ लेकर आई हूं ताकि उनका मुंह मीठा करा सकूं। वहीं, बहन ओम गिरी ने कहा कि एक साल के लंबे समय के बीच उन्हें कई बार अपने भाई को लेकर डर भी लगता था, लेकिन इस बात को लेकर पूरे भरोसा भी था कि उनके भाई के साथ कुछ कभी गलत नहीं होगा। किसानों की जीत होगी यह उनके भाई की अकेले ही नहीं है यह किसानों के हितों की जीत है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Griha Pravesh: गृह प्रवेश करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान तभी सुखी बसेगा परिवार

J&K: स्वतंत्रता दिवस से पहले कुलगाम में आतंकियों का ग्रेनेड हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

''राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम बाकी है...अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन की रिकवरी के लिए अमिताभ ने भेजा खास संदेश

आज का राशिफल 14 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा