Holi 2025: जुमे की नमाज के लिए तय की गई समय, नोट करें होली और नमाज की टाइमिंग

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 12:29 PM (IST)

Holi In Ayodhya: होली और जुमे की नमाज एक साथ पढ़ने की वजह से पूरे प्रदेश में हर जगह प्रशासन कमर कस रही है। वहीं, अयोध्या में, मुख्य मौलवी मोहम्मद हनीफ के अनुसार, होली के उत्सव के कारण इस सप्ताह सभी मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज दोपहर 2 बजे के बाद होगी।

आपको बता दें कि होली को देखते हुए 2 प्रदेश में हर जगह 2 बजे के बाद नमाज अदा की जा रही है। वहीं, अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने आश्वासन दिया कि होली के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए शांति समिति की बैठकें की जा रही हैं। 13 मार्च को सभी होलिका दहन स्थलों पर व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

वहीं, अयोध्या की केंद्रीय मस्जिद, मस्जिद सराय के प्रमुख मोहम्मद हनीफ का कहना है कि "होली के त्यौहार के समय को ध्यान में रखते हुए, हमने सभी मस्जिदों को दोपहर 2 बजे के बाद जुमे की नमाज़ अदा करने का निर्देश दिया है क्योंकि जुमे की नमाज़ के लिए खिड़की शाम 4.30 बजे तक खुली रहती है।" उन्होंने मुसलमानों को होली के दौरान धैर्य और उदारता अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static