UP पुलिस के टाइगर की जगह 'टिंकी' करेगी अपराधियों की नाक में दम

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2018 - 12:09 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः यूपी पुलिस के लैब्राडोग प्रजाति के स्निफर डॉग टाइगर की बीते 16 जनवरी को मौत हो गई। टाइगर के योगदान को देखते हुए उसे तिरंगे में लपेटकर पूरे राजकीय सम्मान के साथ दफना दिया गया। वहीं अब यह जिम्मेदारी टिंकी संभालने जा रही है। अब टाइगर की जगह टिंकी अपराधियों की नाक में दम करेगी।

बता दें कि टिंकी के नाम कई हाईप्रोफाइल केसों को खोलने का रिकॉर्ड भी है। बीएसएफ से ट्रैंड टाइगर के साथ काफी समय से काम करने वाली उसकी जूनियर जर्मन शेफर्ड टिंकी अब टाइगर की जगह लेगी, जिसके लिए पुलिस द्वारा टिंकी की पोस्ट के लिए संबंधित डिपार्टमेंट को पत्रावली भेजी गई है।

कौंन हैं टिंकी
टिंकी ने नेशनल ट्रैनिग सेंटर फ़ॉर डॉग BSF एकेडमी टनकपुर मध्य प्रदेश में ट्रैनिंग ली है। टिंकी ने 27 दिसंबर, 2014 को मुजफ्फरनगर पुलिस को ज्वाइन किया था। पुलिस डिपार्टमेंट में अपनी सेवा प्रदान करने के लिए टिंकी को खाने के लिए प्रतिदिन 249 का भत्ता भी मिलता है।