मुरादाबाद का TMU बना कोरोना मरीजों का सुसाइड प्वांईंट, अब तक 3 की गई जान

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 01:20 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में बनाए गए कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के आत्महत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां अब तक तीन मरीज आत्महत्या कर चुके हैं।

ताजा घटनाक्रम में संक्रमित एक हेड कांस्टेबल ने टीएमयू कोविड अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर कल रात आत्महत्या कर ली। हेड कांस्टेबल दिवाकर शर्मा मुरादाबाद पुलिस ऑफिस शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात थे। एक सितम्बर को कोरोना रिपोटर् पॉजिटिव आने पर उन्हें यहां एडमिट किया गया था।

नोडल अधिकारी डॉ वीके सिंह ने रविवार को यहां बताया कि दिवाकर शनिवार को अजीब हरकतें कर रहे थे।वह अचानक उग्र हो उठे और स्टाफ से भिड़ गए1 उन्हें दवा देकर सुलाया गया। रात नौ बजे वह जागे और अचानक फिर से हिंसक हो गए। उन्होंने ड्रिप स्टैंड लेकर कई कर्मचारियों पर हमला करने की कोशिश की। कर्मचारी संभलते या उन्हें संभाल पाते कि इस बीच उन्होंने खिड़की से छलांग लगा दी। पांचवीं मंजिल से नीचे गिरते ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि इससे पहले यूपी ग्रामीण बैंक के एक बडे अधिकारी तथा नवविवाहिता समेत दो मरीज जीवन लीला समाप्त कर चुके हैं। बीते 19 अगस्त को कोरोना पॉजि़टिव कविता की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो चुकी है। इसके बाद 28 अगस्त को यूपी ग्रामीण बैंक के सीनियर मैनेजर राजेश ने अस्पताल की छठी मंजि़ल से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या किए जाने पर अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में हैं।

 

Umakant yadav