इंसाफ पाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी 2 सगी बहने, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 05:29 PM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश में भदोही जिला मुख्यालय पर इंसाफ पाने के लिए आज दो सगी बहने पानी की टंकी पर चढ़ गई और काफी मशक्कत के बाद उन्हें नीचे उतारा जा सका। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को भदोही के ज्ञानपुर जिला मुख्यालय इंसाफ की मांग को लेकर चैरी क्षेत्र के चकभुईधर की रहने वाली 30 वर्षीय गुड़िया अपनी 28 वर्षीय बहन रेनू के साथ इंसाफ की मांग करते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गई। बहनों का प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप है कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी उन्हें उनकी जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है और पड़ोसी उसकी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं।

इंसाफ पाने के लिए एक साल से अधिकारियों का चक्कर लगा रही हैं। सरकारी सिस्टम से थकहारकर दोनों सगी बहने न्यायालय के निकट स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई और इंसाफ की मांग करते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगी। दो सगी बहनों को एक साथ टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंसाफ दिलाने का आश्वासन देकर उन्हें नीचे उतारा। गौरतलब है कि भदोही जिले में इसके पहले भी इसी तरह से कई फरियादी इंसाफ के लिए यह रास्ता अपना चुके हैं। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj