पितृपक्ष का आखिरी दिन आज, पूर्वजों को मोक्ष प्रदान करने के लिए ऐसे करें पिंडदान

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 05:35 PM (IST)

वाराणसी: 24 सितंबर से शुरू हुए पितृ पक्ष का आज आखिरी दिन है। मान्यतानुसार अगर किसी मनुष्य का विधिपूर्वक श्राद्ध और तर्पण न किया जाए तो उसे इस लोक से मुक्ति नहीं मिलती और वह प्रेत योनि के रूप में इस संसार में ही रह जाता है। इसलिए जिन्होंने अपने पितृों का श्राद्ध नहीं किया है वह आज कर सकते हैं। पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष प्रदान करने के लिए पितृपक्ष में पिंडदान किया जाता है।

वाराणसी के पंडित विनय पांडेय ने बताया कि सामान्यता भाद्रपद की पूर्णिमा से पितृ पक्ष की शुरुआत हो जाती है और लगातार हर तिथि पर अलग-अलग श्राद्ध किए जाते हैं, लेकिन हमारे यहां कहा गया है कि जिनको अपने पितरों की तिथि ज्ञात नहीं है वह लोग अमावस्या के दिन अपने पितरों के निमित्त श्राद्ध कर्म, तर्पण ब्राह्मण भोजन करा सकते हैं। 

Tamanna Bhardwaj