किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर 2 मई को होगा कार्यशाला का आयोजनः सूर्य प्रताप शाही

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 06:15 PM (IST)

गोरखपुरः यूपी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर आगामी 2 मई को किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विकास खंडों पर इस कार्यशाला में किसानों को उन्नत खेती के टिप्स बताए जाएंगे। कार्यशाला में करीब 500 कृषि वैज्ञनिक किसानों को आमदनी बढ़ाने के तरीकों की जानकारी भी देंगे। इसके साथ ही मंत्री ने बताया कि 'किसानी किसान से' कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया जाएगा।

कृषि मंत्री ने कहा कि कार्यशाला के जरिए विभिन्न कृषि कार्यक्रमों के तहत किसानों को नई तकनीकी अपना कर अपनी आमदनी बढ़ाने के प्रति जागरूक किया जाएगा। वहीं कृषि मंत्री ने खेतों में डंठल जलाने की घटना को लेकर किसानों से की अपील करते हुये कहा है कि फसल कटाई के बाद डंठल जलाने से पर्यावरण दूषित होता है। इसके साथ ही मंत्री ने कहा है कि अगर कोई किसान डंठल जलता है तो उस पर केस दर्ज करने के साथ जुर्माने का भी प्रवाधान किया गया है।
 

Tamanna Bhardwaj