लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए UP के हर जिले में 7 दिन कैंप करें सभी सीनियर IAS: CM योगी

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 08:13 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से सभी जनपदों को अपनी जद में लेता जा रहा है। ऐसे में लागू देशव्यापी लॉकडाउन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं। उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया है। इसके साथ ही बेहतर व्यवस्था के लिए हर जिले में एक-एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तैनात करने को कहा है।

बता दें कि CM ने टीम 11 के साथ  लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिया। जिले में तैनात यह अधिकारी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव स्तर के होंगे। यह अधिकारी जिलों में तैनात अधिकारियों से संवाद कायम करते हुए उनका मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि नामित किए जाने वाले 75 वरिष्ठ अधिकारी सम्बन्धित जनपद में एक सप्ताह कैम्प कर स्थिति की मौके पर समीक्षा करते हुए स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। उन्होंने इस कार्य में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही वन सेवा तथा वाणिज्यकर विभाग के योग्य अधिकारियों की भी सेवाएं प्राप्त करने के निर्देश दिए।

 

 

Author

Moulshree Tripathi