बिना लाइसेंस UP में नहीं बेच सकेंगे तंबाकू व सिगरेट, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 08:53 PM (IST)

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अपराध व अपराधियों के खात्मे के साथ ही स्वस्थ प्रदेश की दिशा में भी अग्रसर हैं। इसी क्रम में योगी सरकार ने तंबाकू , सिगरेट आदि को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया है। जिसके तहत राज्य में सिर्फ उन्हीं विक्रेताओं को तंबाकू, सिगरेट और संबद्ध उत्पाद बेचने की इजाजत होगी जो इसके लिए नगर निगम से लाइसेंस लेंगे।

बता दें कि योगी सरकार के इस फैसले का वालंट्री हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने स्वागत किया है।  वहीं इस आदेश से राज्य के लोगों को तंबाकू के नुकसान से बचाने में सहायता मिलेगी और इससे महत्वपूर्ण होगा कि बच्चों के लिए तंबाकू उत्पादों को देखना और खरीदने का मौका निकालना मुश्किल हो जाएगा।

इस बाबत सीएम योगी ने कहा हम आशा करते हैं कि दूसरे राज्य यूपी द्वारा स्थापित मजबूत मिसाल का पालन करेंगे और लोगों, खासकर बच्चों की तंबाकू से रक्षा करेंगे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को एक एडवाइजरी लेटर भेजकर तंबाकू विक्रेताओं की लाइसेंसिंग नगर निगम से कराने की सिफारिश की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static