'देश में आज बाबा साहब का सम्मान हो रहा, संविधान का सम्मान हो रहा'...BJP अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन में बोले सीएम योगी

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 04:27 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी गुरुवार को आगरा में आयोजित अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन में पहुंचे। यह महासम्मेलन भारतीय जनता पार्टी की और से कोठी मीना बाजार मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इसमें सीएम योगी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। सीएम ने जनसभा को संबोधित किया और कहा कि आज बाबा साहब का सम्मान हो रहा है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के दबे कुचले लोगों का हित किया। आज बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का सम्मान हो रहा है। बाबा साहेब का सम्मान का मतलब दबे कुचले लोगों का सम्मान, संविधान का सम्मान। पीएम ने महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण किया। इसी तरह वाराणसी में सांसद बनने के बाद संत रविदास जी ने नाम का प्रसार किया।


सीएम योगी ने कहा, आगरा के महत्वपूर्ण स्टेशन का नाम बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के नाम पर किया गया। आज यहां पर 5248 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी दी गई है। प्रदेश में जितने भी अनुसूचित जाति के छात्र हैं, उनकी स्कालरशिप दोगुनी की गई है। आज अनुसूचित जाति के जितने भी लोग हैं, वह जहां पर रह रहे हैं, उस जमीन का पट्टा उनके नाम पर किया जाएगा। फिर उन्हें आवास की सुविधा दी जा रही है। योगी ने कहा कि बीजेपी वह पार्टी है जिसने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की। पीएम की अवधारणा सबका साथ सबका विकास के साथ देश आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः Agra Metro station: आगरा मेट्रो स्टेशन का बदला नाम, बेबी रानी मौर्य ने CM Yogi को लिखी थी चिट्ठी
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दलित वोट को लुभाने के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। दरअसल, योगी सरकार ने आगरा मेट्रो का नाम बदल कर डॉ भीम राव अम्बेडकर कर दिया है। इसको लेकर शासन ने आदेश जारी कर दिया है। नाम बदलने के लिए बेबी रानी मौर्य ने सीएम योगी को पत्र भी लिखा था।

 

Content Editor

Pooja Gill