आज 56.77 लाख बुजुर्गों को पेंशन की सौगात देंगे CM योगी, सीधे बैंक खाते में आएंगे 3 महीने के पैसे

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 10:59 AM (IST)

लखनऊ: वर्ष 2022 में यूपी विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनावी जीत निश्चित करने के लिए योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में अब योगी सरकार ने चुनावी वर्ष में 4.56 लाख नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात देने का फैसला किया है। जिसके चलते गुरुवार को 56.77 लाख बुजुर्गों के खाते में वृद्धावस्था पेंशन के तहत 3 माह की राशि भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 836.55 करोड़ रुपए की पेंशन खातों में भेजने के साथ ही करीब 10 जिलों के नए लाभार्थियों से बात भी करेंगे।

इस बारे में प्रमुख सचिव समाज कल्याण के रविन्द्र नायक ने बताया कि नए लाभार्थियों को पेंशन योजना का स्वीकृति प्रमाणपत्र भी देंगे। उन्होंने बताया कि पहली तिमाही की पेंशन मिलने में थोड़ा विलंब हुआ है, इसलिए सरकार दूसरी तिमाही (जुलाई-अगस्त-सितंबर) की पेंशन भी अगले दो हफ्ते में लाभार्थियों के खाते में भेज देगी।

जानने योग्य है कि यूपी सरकार 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के गरीब बुजुर्गों को 500 रुपए प्रतिमाह पेंशन देती है। वर्ष 2017 में जब भाजपा सरकार बनी थी, तो उससे पहले इस योजना में 36.53 लाख बुजुर्गों को ही पेंशन दी जाती थी। योगी सरकार ने साढ़े 4 साल में इस योजना में 19.24 लाख बुजुर्ग और जोड़े हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी 55.77 लाख बुजुर्गों को पहली तिमाही (अप्रैल-मई-जून) की पेंशन यानी 1500-1500 रुपये खाते में भेजेंगे। साथ ही कई जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj