LIVE: बजट सत्र का सातवां दिन आज, सदन को संबोधित कर रहे बृजेश पाठक

punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 11:34 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) का आज यानी सोमवार को सातवां दिन है। आज सदन की कार्यवाही में बजट पर चर्चा होगी तो सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी सदस्य जनहित से जुड़े मुद्दे को लेकर सदन में सवाल पूछेंगे। दरअसल  22 फरवरी को विधानसभा में राज्य सरकार की तरफ से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 6.90 लाखों रुपए का बजट पेश किया गया था। वहीं, आज इस बजट पर चर्चा की जाएगी, जिसे लेकर सत्ता पक्ष के लोग बजट की सराहना करेंगे तो वहीं, विपक्षी सदस्य बजट की आलोचना करेंगे।

 

 

बता दें कि आज सदन की कार्यवाही में प्रश्न काल से लेकर शून्यकाल की प्रक्रिया पूरी होगी। इसके साथ ही विधानसभा के सदस्य जनहित से जुड़े विषयों को लेकर सरकार से सवाल पूछेंगे। इसी दौरान सत्ता पक्ष के लोग बजट की सराहना करेंगे और विपक्षी सदस्य बजट की आलोचना कर सवाल उठांएगा। वहीं, बीते रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने आवास पर सभी विधानसभा सदस्यों को दावत पर आमंत्रित किया था। जहां लंच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए थे। वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव भी शामिल हुए थे। सतीश महाना ने नई परंपरा के तहत लंच के लिए  403 विधायकों को आमंत्रित किया था। 
 

Content Editor

Harman Kaur