श्रावण मास का पहला दिन आज; विश्वनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, गूंजा हर-हर महादेव

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 11:29 AM (IST)

Sawan 2025: आज यानी शुक्रवार से श्रावण मास की शुरुआत हो गई है। आज पहले दिन मंदिरों और शिवालियों में भक्तों की भारी भीड़ लगी।  इसी बीच श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। भक्तों ने भोर से ही आना शुरू कर दिया और बाबा के दर्शन कर रहे है। पूरा धाम हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा है।

PunjabKesari 
मंगला आरती से हुआ प्रारंभ 
बता दें कि श्रावण मास के प्रथम दिवस विश्वनाथ धाम में भक्तों का रेला लग गया। दिन की शुरुआत भगवान विश्वनाथ की मंगला आरती से की गई। इस दौरान भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। भोर से ही भक्त धाम पहुंच रहे है और कतारों में लगकर बाबा के दर्शन कर रहे है।

PunjabKesari 
भक्तों पर हुई पुष्पवर्षा 
श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन कर भक्त बहुत खुश थे। मंगला आरती के बाद इस वर्ष मंदिर न्यास के कार्यपालक समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त एस राजलिंगम की पहल पर श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया। पूरा धाम महादेव के जयकारों के गूंज रहा है। अभी भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना लगा हुआ है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static