बिना किसी लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का आखिरी मौका आज, कंडक्टर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 01:46 PM (IST)

लखनऊ: यूपी में बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) में कंडक्टर बनने का आखिरी मौका दिया है। दरअसल, युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराने के लिए चार जिलों से आवेदन मांगे हैं जिसकी आज अंतिम तिथि आज है यानी की कि 11 सितंबर निधारित की है। यह भर्ती संविदा (आउटसोर्सिंग) के आधार पर की जा रही है, जिसमें चयन प्रक्रिया बिना किसी लिखित परीक्षा के पूरी की जाएगी। जो भी उम्मीदवार नौकरी करना चाहते हैं वह आवेदन कर सकते हैं।
चार जिलों में होगी भर्ती
आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रतापगढ़, कौशांबी और मिर्जापुर प्रयागराज, जैसे जिलों में कुल 96 कंडक्टर पद उपलब्ध कराए गए हैं। इन पदों को संविदा आधार पर भरा जाएगा जिससे उम्मीदवारों को तुरंत रोजगार का अवसर मिल सके क्यूंकि यह भर्ती आउटसोर्सिंग प्रणाली के तहत हो रही है, इसलिए इसमें किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी। चयन दस्तावेज सत्यापन और योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 10वीं और 12वीं की शैक्षणिक योग्यता होनी जरूरी है. इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर का ज्ञान और सीसीसी (CCC) प्रमाण पत्र भी आवश्यक है। ऐज लिमिट 18 से 40 साल के बीच तय की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। यह एक बेहतरीन अवसर है खासकर उन युवाओं के लिए जो शैक्षणिक रूप से योग्य हैं लेकिन किसी परीक्षा की तैयारी में समय नहीं गंवाना चाहिए।
कितनी मिलेगी सैलरी?
चयनित उम्मीदवारों को 18,000 से 20,000 रुपए प्रति माह तक सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें पीएफ, ईएसआई और मेडिकल जैसी सुविधाएं भी प्राप्त होंगी। संविदा पर होने के बावजूद यह एक स्थिर आय और सरकारी लाभों से युक्त अवसर है, जो बेरोजगार युवाओं के लिए किसी राहत से कम नहीं। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।