DGP कॉन्फ्रेंस का आज आखिरी दिन, PM मोदी कार्यक्रम का करेंगे समापन

punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 11:23 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आए पीएम मोदी का का आज अंतिम दिन है। डीजीपी कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी गृहमंत्री अमित शाह देश की आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे को लेकर बैठक की। पीएम मोदी के समक्ष देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने आंतरिक सुरक्षा की ऐसी बढ़ती चुनौतियों से निपटने के लिए गहन विचार-विमर्श किया। इस दौरान राज्यों के आपसी मतभेदों को सुलझा कर कानून व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया गया। देश के अंदर में आंतरिक सुरक्षा का  षड्यंत्र रचने वाले जैसे पर तुरंत कार्रवाई की जाए। मीटिंग के दौरान हुई चर्चा पर विशेष रुप से कानून व्यवस्था पर को मजबूत करने पर जोर दिया गया।  बता दें कि शनिवार को देर रात हुई मीटिंग में आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ आतंकवाद, साइबर अपराध, तटीय सुरक्षा, नक्सलवाद, मादक पदार्थों की तस्करी के बदलते तरीकों व अन्य चुनौतियों पर न सिर्फ गहन मंथन किया गया। सुरक्षा को लेकर एजेंसियों  से विचार विमर्श भी किया गया। 

PunjabKesari

बता दें कि 19 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डीजीपी और आईजीपी के 56वें ​​सम्मेलन का उद्घाटन किया। कोविड-19 महामारी के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा निभाई गई भूमिका और उनके बलिदान को भी सराहना की। उन्होंने ने राज्य पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया और प्रतिनिधियों से सम्मेलन में चर्चा के दौरान सामने आए सुझावों के समय पर कार्यान्वयन का आग्रह किया। उन्होंने तटीय सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी, साइबर अपराध और सीमा क्षेत्र प्रबंधन सहित सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। शाह ने तटीय सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी, साइबर अपराध और सीमा क्षेत्र प्रबंधन सहित सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static