अखिलेश के गढ़ में आज पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, तीसरे चरण के मतदान के लिए जनता में भरेंगे जोश

punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 01:28 PM (IST)

कन्नौज: यूपी के सियासी संग्राम के बीच पहले चरण में चलने वाले सियासी तीर आज तीसरे चरण में होने वाले चुनाव कन्नौज जिले में चलते दिखेंगे। इसकी शुरुआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी जनसभा करके करेंगे। पीएम मोदी की जनसभा माँ अन्नपूर्णा देवी मैदान में होगा। पीएम की जनसभा को लेकर भाजपा नेता कार्यकर्ताओं में सुबह से ही उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि पीएम मोदी जनसभा स्थल पर करीब 3 बजे के आसपास पहुचेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 10 जनपदों के प्रत्याशियों के साथ सयुक्त जनसभा करेंगे।  

2017 विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा का गढ़ कहे जाने वाले कन्नौज जिले में एक जनसभा की थी जिसका असर यह हुआ था कि सपा के गढ़ के 3 विधानसभाओं में 2 विधानसभाओं पर भाजपा ने जीत हासिल की थी और एक विधानसभा में उसे सपा से हार का मुंह देखना पड़ा था वही 2019 लोकसभा चुनाव में फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा की थी उस जनसभा के बाद समाजवादी पार्टी के कब्जे में रहने वाली 28 साल पुरानी लोकसभा सीट को भाजपा ने छीन लिया था अब 2022 विधानसभा चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्नौज में जनसभा कर रहे हैं इस जनसभा से क्या भाजपा सपा के गढ़ के तीनों विधानसभा सीट जीत पाएगी इसकी तस्वीर 10 मार्च के बाद स्पष्ट हो जाएगी

Content Writer

Imran