फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को लेकर अखिलेश ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा-इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 03:52 PM (IST)

लखनऊ: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के गुरुवार को स्पेशल स्क्रीनिंग लखनऊ के लोकभवन में की गई।  मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ पृथ्वीराज फिल्म देखी। इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट लिखा कि ऐतिहासिक फिलम देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत को भी देखें। इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती है।



बता दें कि यह फिल्म भारत के अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे। अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में सोनू सूद, संजय दत्त और आशुतोष राणा भी नजर आएंगे। वाराणसी में मीडिया से बातचीत में अक्षय कुमार ने कहा था कि यह दुर्भाग्य की बात है कि इतिहास में मुगलों के बारे में तो बहुत कुछ बताया गया है, लेकिन पृथ्वीराज चौहान के बारे में सिर्फ दो पैराग्राफ ही लिखा गया। सूत्रों के मुताबिक यूपी सरकार पृथ्वीराज फिल्म को टैक्स फ्री कर सकती है। 

Content Writer

Ramkesh