आज अपने बीमार घनिष्ठ मित्र से मिलने सपरिवार कानपुर आएंगे राष्ट्रपति, जानेंगे हालचाल

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 09:47 AM (IST)

कानपुरः देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शुक्रवार से दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचेंगे। शाम 7 बजकर 55 मिनट पर प्रेसीडेंशियल ट्रेन से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेंगे। जहां उनका स्वागत यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। वहीं संभावना है कि स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंच सकते हैं।

बता दें कि शाम को पहुंचने पर राष्ट्रपति सीधे सर्किट हाउस सड़क मार्ग से रवाना हो जाएंगे। राष्ट्रपति अपने बचपन के मित्र कपड़ा कारोबारी कृष्ण कुमार अग्रवाल से जो कि बीमार हैं से मिलने उनके घर जाएंगे।  सर्किट हाउस से 26 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सिर्फ अपने बचपन के दोस्त और कानपुर कपड़ा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल से मिलने के लिए खुद उनके घर जाएंगे। बाकी सभी लोग राष्ट्रपति से मिलने के लिए सर्किट हाउस पहुंचेंगे। राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद, बेटी स्वाति और बेटा प्रशांत कोविंद भी आ रहे हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static