ग्राम प्रधानों के लिए ''टॉयलेट- एक प्रेम कथा'' फिल्म का शो हुआ फ्री

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2017 - 05:01 PM (IST)

हरदोईः स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा लेकर उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक टॉकीज संचालक ने 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' फिल्म को दिखाने के लिए ग्राम प्रधानों के लिए शो फ्री कर दिया। जिससे कि ये ग्राम प्रधान फिल्म से नसीहत लेकर अपने-अपने इलाके को न सिर्फ स्वच्छ रखें बल्कि लोगों को इसके प्रति जागरूक भी करें। 

बता दें कि मीरा चित्र मंदिर में अपने-अपने इलाकों के ग्राम प्रधानों के लिए सिनेमा हॉल में बीती दोपहर 12 से 3 का शो एकदम फ्री दिखाने की व्यवस्था की। फिल्म देखने आए प्रधान काफी उत्साहित दिखे और 12 से 3 का शो हाउसफुल रहा। वहीं फिल्म देखकर निकले ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने इलाकों को साफ-सुथरा रखने व शौचालय बनवाने को अपनी पहली प्राथमिकता बताई।

गौरतलब है कि हरदोई शहर में पहले 3 सिनेमा हॉल थे। लेकिन लगातार हो रहे घाटे की वजह से 2 सिनेमा हॉल बंद हो चुके हैं। युवराज श्रीवास्तव का तीसरा सिनेमाहाल भी भारी घाटे में चल रहा है। इसके बावजूद स्वछता अभियान के लिए फ्री में सारे शो टॉयलेट फिल्म के दिखाने की हिम्मत करके युवराज ने देश हित में एक पहल की है।