Bareli News: राज्यमंत्री की गाड़ी को टोल प्लाजा कर्मियों ने रोका, मैनेजर समेत 4 कर्मी पहुंचे जेल

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 02:09 PM (IST)

Bareli News: हाइवे पर टोल प्लाजा कर्मियों की गुंडई की खबरे हमेशा सामने आती रहती है, लेकिन इस बार उनकी होशियारी उन्हीं पर भारी पड़ गई। दरअसल, रायबरेली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा कर्मियों ने राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की गाड़ी रोक ली, जब मंत्री ने इसका विरोध किया तो टोलकर्मी अभद्रता करने पर उतारु हो गए। वहीं इस घटना की जानकारी होते ही निगोहा स्थित टोल प्लाजा पुलिस पहुंच गई और मैनेजर समेत चार टोल कर्मियों को हिरासत में ले लिया। 

क्या था मामाला? 
मिला जानकारी के अनुसार, तिलोई से विधायक और राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह दोपहर तकरीबन 12 बजे लखनऊ से रायबरेली आ रहे थे। उनके पीछे न गाड़ियों के काफिला था, न ही पुलिस स्काॅर्ट थी। हाईवे पर निगोहा स्थित टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने मंत्री की गाड़ी को रोक लिया। बताया जा रहा है कि मंत्री ने विरोध किया तो टोल कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता भी की। बाद में मंत्री ने इसकी सूचना बछरावां पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस  मौके पर पहुंच गई और मैनेजर समेत चार टोल कर्मचारियों को पकड़कर कोतवाली लाई।

पुलिस ने किया चालान 
पुलिस ने बिहार निवासी एवं टोल प्लाजा मैनेजर धीरज श्रीवास्तव, खोड़ गांव के बसंत कुमार, उन्नाव जिले के जपसरा गांव निवासी प्रभाकर, बलिया के शीतलखेड़ा गांव निवासी अभिषेक कुमार का धारा 151 में चालान कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सभी को महराजगंज एसडीएम के कोर्ट में पेश किया गया। एसडीएम राजेंद्र शुक्ला ने जमानत न देते हुए सभी को जेल भेज दिया। एसडीएम ने बताया कि राज्यमंत्री की गाड़ी रोकने और अभद्र व्यवहार करने पर टोल कर्मियों को जेल भेज दिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static