आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 1 अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स, यहां देखें नई दरें

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 09:37 AM (IST)

आगराः उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बोर्ड ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की कीमत में एक अप्रैल से इजाफा कर दिया है। 2021- 2022 के लिए नई दरें नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत के साथ ही लागू हो जाएंगी।

वाहन चालकों को राहत 
बता दें कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की कीमत में इजाफा होने के बावजूद वाहन चालकों को राहत मिलेगी। न्‍यूनतम पांच रुपये और और ज्यादा से ज्यादा 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी।

बदली गई टोल टैक्स वसूलने वाली एजेंसी 
यूपीडा ने टोल टैक्स वसूलने वाली एजेंसी को भी बदल दिया है। अब सहकार ग्लोबल एजेंसी को दो साल के लिए ई टेंडर के जरिए टोल टैक्स वसूलने की जिम्मेदारी दी गई है। यूपीडा के आंकड़ों के मुताबिक करीब 11 हजार वाहन आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के आगरा टोल प्लाजा से हर दिन गुजरते हैं। इसके अलावा इस साल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे चालू हो जाने पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वाहनों का आवागमन और बढ़ जाएगा।

ये रहेंगी नई दरें

टू व थ्रीव्‍हीलर, ट्रैक्‍टर- 300

कार व जीप- 600

लो कॉमर्शियल व्‍हीकल- 945

 

Content Writer

Moulshree Tripathi